सिकन्दपुर (बलिया)। विकास खंड पंदह के बाल विकास पोषाहार योजना अंतर्गत संचालित केंद्रों की स्थिति दयनीय है. इस योजना के तहत जो भी सामान संबंधित केंद्रों पर आता है, वह संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
इस संबंध में दिव्य कुमार का कहना है कि किसी भी केंद्र पर पंजीरी का वितरण नहीं किया जाता है. वहीं छोटे कुमार का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को संबंधित केंद्र के माध्यम से शुद्ध घी व पौष्टिक आहार देना था, लेकिन किसी भी केंद्र पर लाभार्थी को इसका लाभ नहीं मिल पाया. भुवाल प्रसाद का कहना है कि पंदह ब्लाक में हर केंद्रों पर छोटे बच्चों की फर्जी सूची बनाकर पुष्टाहार निर्गत किया जाता है और बच्चों को मिलने वाली पंजीरी को बाजार में बेच दिया जाता है. चंदन सिंह का कहना है कि हर केंद्रों पर बच्चों के खाने के लिए थाली-गिलास की व्यवस्था की गई थी. किंतु किसी भी केंद्र पर यह योजना संचालित नहीं हुई. यदि इन योजनाओं की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाए तो पंदह ब्लाक में बड़ा घोटाला उभर कर सामने आएगा.