कोटवा नारायणपुर में गंगा किनारे पौधे लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया

बलिया। ऊर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोटवा नारायणपुर में गंगा किनारे पौधे लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पौधे लगाए. मंत्री शर्मा ने स्कूली बच्चों समेत सभी मौजूद लोगों को पौधरोपण व पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई. गौरतलब है कि पहली जुलाई से वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरु है.

जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का नरही में भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर नीतू राय, ग्राम प्रधान नरही बबन राय, सोहावं भाजपा इकाई अध्यक्ष राजेश सिंह, कमलेश राय, धनंजय राय मोनू, पुष्कर राय, गोपाल राय, विश्वजीत राय सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

रामघाट स्थित हनुमान मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन व हवन करने के बाद पौधरोपण करते हुए मंत्री ने कहा कि वन हमारी धरोहर है. हम सबका दायित्व है कि इसे बचाएं. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि पौधरोपण को जन आन्दोलन का रूप दें. अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए सबको प्रेरित करें. इस मौके पर विधायक धनंजय कन्नौजियासुरेंद्र नाथ सिंहएसपी सुजाता सिंहसीडीओ संतोष कुमारडीएफओ रामअवतार सिंहअपर मुख्याधिकारी रमेश सिंहअतुल तिवारी इत्यादि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’