

बलिया। ऊर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोटवा नारायणपुर में गंगा किनारे पौधे लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पौधे लगाए. मंत्री शर्मा ने स्कूली बच्चों समेत सभी मौजूद लोगों को पौधरोपण व पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई. गौरतलब है कि पहली जुलाई से वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरु है.

रामघाट स्थित हनुमान मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन व हवन करने के बाद पौधरोपण करते हुए मंत्री ने कहा कि वन हमारी धरोहर है. हम सबका दायित्व है कि इसे बचाएं. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि पौधरोपण को जन आन्दोलन का रूप दें. अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए सबको प्रेरित करें. इस मौके पर विधायक धनंजय कन्नौजिया, सुरेंद्र नाथ सिंह, एसपी सुजाता सिंह, सीडीओ संतोष कुमार, डीएफओ रामअवतार सिंह, अपर मुख्याधिकारी रमेश सिंह, अतुल तिवारी इत्यादि मौजूद रहे.
