आदमपुर में आयोजित हुआ जन कल्याण सम्मेलन

सिकन्दरपुर (बलिया)। भाजपा के तत्वावधान में आदमपुर गांव में आयोजित जन कल्याण सम्मेलन में जहां जनता से जुड़ी समस्याओं एवं उनके हल के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में चर्चा की गई, वहीं सरकार की उपलब्धियों व चलाई जा रही योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार करने का निर्णय लिया गया.
मुख्य अतिथि पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री जय प्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सभी के कल्याण के लिए काम कर रही है. भाजपा को जाति व धर्म से कोई लेना देना नहीं है. केन्द्र व प्रदेश द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सिलसिलेवार चर्चा की गई. कहा कि यदि देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना है तो सभी को अपनी सोच में बदलाव लाना पड़ेगा.
सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने तथा मंडल व बूथ पदाधिकारियों से निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील किया. शंभू नाथ सिंह, डॉ. उमेश चंद, हरि भगवान चौबे, हुकुम सिंह, प्रयाग चौहान, लाल बचन शर्मा, पूर्व प्रधान मंजू सिंह आदि ने भी विचार रखा. अध्यक्षता गणेश प्रसाद सोनी व संचालन राधेश्याम यादव ने किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’