बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। स्वच्छ भारत मिशन के पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला अधिकारी राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यशाला में अधिकारियों समेत 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी ने स्वच्छ भारत मिशन को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को आंदोलन के रूप में घर घर तक पहुंचाने की जरूरत है.
प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान
जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त गांव की तैयारी में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद स्वच्छता के 120 दूत तैयार हो जाएंगे, जो गांव में लोगों को स्वच्छता की परिभाषा बताएंगे और इसके लिए जागरुक करेंगे. पंचायती राज विभाग प्रत्येक विकास खंड में 5 मास्टर ट्रेनर तैनात करने के लिए इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण को प्रारंभ किया गया है. इसका समापन 27 जून को होगा विश्व बैंक के विशेषज्ञ इन्हें प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षण शिविर में समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत तथा शिक्षा प्रेरक प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रशिक्षण में पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति ग्राम विकास से जुड़े अन्य जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं.