सिकंदरपुर (बलिया)। बलिया मार्ग पर गुरुवार की देर शाम घूरी बाबा के टोला के समीप ट्रक से गिरे करकट की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. दोनों का इलाज सीएचसी में चल रहा है. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी संजीव कुमार (25 ) व सत्यम (22 ) बलिया से बाइक से सिकंदरपुर आ रहे थे. वे जैसे ही घूरी बाबा के टोला के समीप पहुंचे, सामने से कबाड़ लाद कर आ रहे ट्रक के ऊपर से अचानक एक करकट उखड़ उन पर आ गिरा, जिससे उसकी चपेट में आकर दोनों घायल हो गए. दोनों को इलाज हेतु तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया.