रेवती (बलिया)। नगर के बड़ी बाजार स्थित बड़ी मठिया प्रांगण में गुरुवार की देर सायं आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी एवं जनकल्याण सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तथा गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय संयोजक अजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा है कि भारतवर्ष से गरीबी पलायन कर जाए.
कहा कि भाजपा सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने में तत्पर है. 2022 तक हर परिवार को मकान देने की मंशा है. केंद्र सरकार की 63 जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं. सबसे अहम पहलू यह है कि विगत 3 वर्षों से केंद्र की सरकार के किसी भी नुमाइंदे पर एक पैसा घोटाला या चोरी का आरोप नहीं लगा. ठीक इसी तर्ज पर प्रदेश भी योगी जी के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है. सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक वशिष्ठ दत्त पाण्डेय, संतोष चौबे, जितेंद्र पाण्डेय, ओंकार नाथ ओझा, अनिल पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह, सभासद विजय बहादुर उपाध्याय, राकेश पाण्डेय, ओम प्रकाश यादव, अर्जुन चौहान, वीर बहादुर पाल आदि रहे. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह तथा संचालन पृथ्वीराज पाण्डेय ने किया.