यूपी में 29 और वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले, राजेश कुमार होंगे एडीएम वित्त एवं राजस्व बलिया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 29 और वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं.

इस तबादले में जंग बहादुर यादव को अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर बनाया गया.

वंदना त्रिवेदी को एडीएम वित्त एवं राजस्व हरदोई बनाया गया है.

जगदंबा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट को एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रयागराज बनाया गया.

युवराज सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व मुरादाबाद बनाया गया है.

अरुण कुमार यादव को अपर नगर आयुक्त गाजियाबाद बनाया गया है.

उमाशंकर सिटी मजिस्ट्रेट को एडीएम वित्त राजस्व सिद्धार्थनगर बनाया गया है.

अर्पित गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट गोंडा बनाया गया है.

मीनू राणा को सिटी मजिस्ट्रेट बुलंदशहर, अंजनी कुमार सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट आगरा, ममता मालवीय को अपर नगर आयुक्त मेरठ, निधि श्रीवास्तव को अपर निदेशक प्रशासन मंडी निदेशालय लखनऊ, अजय कुमार सिंह एडीएम प्रशासन आगरा, श्रद्धा सांडी लायन को एडीएम वित्त एवं राजस्व हापुड़, संजय कुमार सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व खीरी बनाया गया है.

जय नाथ यादव को मुख्य राजस्व अधिकारी गोंडा,अवधेश मिश्रा को मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच,प्रीति जायसवाल को एडीएम वित्त एवं राजस्व बिजनौर, योगेंद्र कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व गाजियाबाद, यशवर्धन श्रीवास्तव को एडीएम वित्त एवं राजस्व आगरा, मार्तंड प्रताप सिंह को अपर आयुक्त प्रयागराज बनाया गया है.

राजेश कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व बलिया,
रामाश्रय को एडीएम न्यायिक संतकबीरनगर,
अरुण कुमार सिंह को एडीएम वित्त एवं राजस्व गाजीपुर, गंगाराम गुप्ता को संयुक्त निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ, प्रदीप कुमार यादव को एडीएम नजूल प्रयागराज, प्रवीणा सचिव को अपर आयुक्त मेरठ, चंद्रपाल को सचिव विकास प्राधिकरण मेरठ, सृष्टि धवन को सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली, सीताराम गुप्ता को अपर आयुक्त वाराणसी बनाया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’