बांसडीह/रेवती (बलिया)। सहतवार कस्बा क्षेत्र के समाजसेवी अजय सिंह के अवास पर बुधवार को रोजा इफ्तार का आयोजन नूरानी माहौल में किया गया. इसमे राजनीतिक दल के नेताओं ने भी शिरकत किया. रोजा इफ्तार में शामिल नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने रमजान को मुस्लिम बंधुओ का सबसे बड़ा त्यौहार बताया. हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक इस त्योहार से आपसी भाई चारे के संदेश देता है. क्षेत्र के सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयो ने एक साथ लजीज इफ्तारी का लुत्फ उठाया.
इफ्तार में जैसे ही मौलाना इस्माईल साहब अजान की सदाएं, अल्लाह हो अकबर अल्लाह हो अकबर…… फिजा में गूजी, तमाम रोजेदारों ने एक साथ खजूर और पानी से रोजा खोला. उसके बाद लजीज इफ्तारी का जायका लोगों ने लिया. यहां हिन्दू मुस्लिम दोनों वर्ग के लोगों की मौजूदगी से पूरा माहौल गंगा जमुनी तहजीब में रमा हुआ नजर आया. बसपा के रसडा विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि सुरेश सिह, राघवेन्द्र सिंह, बडी मस्जिद के मोलाना मु इस्माईल साहब, हाफिज गुफ्फरान, मु. शरीफ, मुजीम, जहीर खान, नौशाद हाशमी, हीरालाल, भानु प्रताप सिंह, फिरोज आलम, शिव जी सिंह, सुनील सिंह सहित सैकड़ों अल्लाह के नेक बन्दों ने रोजा इफ्तार में शिरकत किया.