बैरिया (बलिया)। हर बुधवार की तरह इस बार बैरिया विधानसभा क्षेत्र के युवा दल ने बकुल्हा रेलवे स्टेशन की साफ सफाई की.
दुर्ग विजय सिंह झलन के नेतृत्व मे युवा दल सुबह सुबह स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन मास्टर से अनुमति लेकर परिसर की साफ सफाई की. हैरत इस बात का रहा कि जिस स्टेशन पर साफ सफाई के लिए विभाग ने कर्मचारी रखा है, वहां से ही गंदगी का अम्बार निकला.
ज्ञात रहे कि विधानसभा क्षेत्र में युवा संगठित होकर एक गैर राजनीतिक संगठन तैयार किए हैं, जो हर बुधवार को अलग-अलग जगहों पर जाकर स्वच्छता का अलख जगा रहे हैं. बकुल्हा के स्वच्छता कार्यक्रम मे दुर्ग विजय सिंह झलन, अर्जुन सिंह, रंजन सिंह, भोला सिंह, निकेश चौबे, गुड्डू सिंह, विकास चौबे, निलेश सिंह, प्रवीण सिंह, भोलू सिंह के अलावा काफी संख्या मे स्थानीय युवा रहे.