सिकंदरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग के आदमपुर गांव के समीप बुधवार की शाम को विपरीत दिशा से आ रहे बाइक व मैजिक आपस में टकरा गए. जिससे बाइक पर सवार ममता देवी (30) गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज हेतु उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
काजीपुर निवासी उमा शंकर प्रसाद अपनी पत्नी ममता के साथ बाइक से गांव से सिकंदरपुर आ रहे थे. वह जैसे ही आदमपुर गांव के सामने पहुंचे कि सामने से आ रही मैजिक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. इस हादसे में पीछे बैठी ममता सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों के सहयोग से इलाज हेतु उमाशंकर अपनी पत्नी को सीएचसी पहुंचाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.