बांसडीह (बलिया)। बांसडीह स्थानीय कस्बा अंतर्गत बलिया बस स्टॉप के पास कोंचिंग पढ़ने वाले दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में छुड़ाने गए एक युवक को छात्रों ने चाकू से मार कर घायल कर दिया. आस पास के लोगों ने युवक को अस्पताल पहुँचाया. वहाँ के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया.
बांसडीह बस स्टैंड के पास तीन कोचिंग संस्थान चलते हैं. आस पास के इलाके के छात्र व छात्राएं पढ़ती हैं. बुधवार को बड़सरी व शहपुरवा के छात्रों ने आपस मे किसी बात को लेकर मारपीट कर दी. बड़सरी के छात्र शहपुरवा के एक छात्र अवनीश यादव को मार रहे थे. इसी बीच छुड़ाने गए शहपुरवा निवासी अखिलेश यादव (उम्र 16 वर्ष) को दूसरे पक्ष के छात्रों ने चाकू मारकर घायल कर दिया.
इसी बीच वहाँ आस पास के लोगो की भीड़ इकठी हो गई. घायल छात्र को बांसडीह अस्पताल पहुचाया गया. वहाँ स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल पहुचाया गया. घायल अखिलेश पर तीन जगह चाकू से वार किया गया और एक चाकू सिर के पास लगा. आए दिन वहाँ लड़कों के बीच झगड़ा होता रहता है. लोगों ने पुलिस से गस्त बढ़ाने की मांग की है.