जेठवार कांड के पर्दाफाश के लिए सीबीआई जांच करने की मांग

सिकन्दरपुर (बलिया)। 3 हफ्ते पहले जेठवार में हुए दोहरे हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए सीबीआई जांच करने की मांग उठने लगी है. पकड़ी थाना क्षेत्र के जेठवार में 29 मई की रात्रि में निर्मला राय के मकान पर जेठवार निवासी खुशबू राय एवं फेफना थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ निवासी अजीत गोंड की आनर किलिंग दोहरे हत्याकांड की सीबीआई/सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग को लेकर सोमवार को अजीत के माता-पिता सहित परिवार के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था. तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी डीएम को सौंपा था. इसे भी पढ़े – उलझता जा रहा है हत्या और आत्महत्या का रहस्य

मृतक की माता शैल देवी एवं पिता अनिल गोंड ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके पुत्र अजीत गोंड को धोखे से जेठवार स्थित निर्मला राय के मकान पर साजिश के तहत बुलाकर हत्या कर दी गई. अपराध छिपाने के लिए झूठी कहानी गढ़ दिए कि अजीत गोंड ने कु. खुशबू राय की हत्या करने के बाद स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है. जबकि अजीत को गोली लगने के साथ ही उसके शरीर पर आगे-पीछे लगभग 10-12 चाकू मारने के निशान थे. आत्महत्या करने वाला व्यक्ति आपने आपको कई-कई बार चाकू से नहीं मार सकता है. यह पूरा मामला आनर कीलिंग का है. इसे भी पढ़ें – जेठवार गांव में फायरिंग, लड़की की मौत

दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश सीबीआई/सीबीसीआईडी जांच से ही संभव है. इस मौके पर पचरतनी देवीगिरिजा देवीशोभा देवीमाया देवीसरोजा देवीहीरामन गोंडशिवशंकर गोंडधनी गोंडसंतोषविनोदशुभनसुनीभीमरंजीतअंकुरअंकितर्मेन्द्रविजय शंकररामचन्द्र आदि मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें – घर में घुस कर लड़की को मारी गोली, खुद को भी उड़ा दिया

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’