नौरंगा के मेडिकल कैम्प में 710 लोगों का इलाज व 350 बच्चों का टीकाकरण

बैरिया (बलिया)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा द्वारा मंगलवार को गंगा उस पार नौरंगा गांव में टीकाकरण व मेडिकल कैम्प का आयोजन कर करीब 350 बच्चो का टीकाकरण व 710 मरीजों का इलाज किया गया. 
टीम में शामिल  चिकित्सकों ने बताया कि पांच वर्ष के बच्चों को सभी तरह का रोग निरोधक ठीके लगाए गए. वहीं 15 साल तक के बच्चों को मस्तिष्क ज्वर के टीके लगाए गए. दूसरी तरफ आम लोगों को साफ सफाई शुद्ध पेयजल का उपयोग सहित स्वास्थ्य रहने के लिए विभिन्न तरह के उपाय बताए गए. कैम्प में आने वाले 710 लोगों में अधिकतर मौसमी बीमारियों से पीड़ित मिले. सभी रोगियों को अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. इस चिकित्सकीय टीम बलिया के डॉ. उमेश कुमार, डॉ. विनोद कुमार व पीएचसी कोटवां के दर्जनों चिकित्साकर्मी सामिल थे.
लेटेस्ट अपडेट

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’