ककरघट्टा गांव में फांसी के फंदे पर लटकती मिली विवाहिता

सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा खास गांव में सोमवार की सुबह विवाहिता विद्यावती देवी (40) ने घर के अंदर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. परिवार वालों को इसकी जानकारी मंगलवार को सुबह हुई.

मुन्ना यादव की पत्नी विद्यावती देवी का अपने बेटे से एक दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इससे वह काफी क्षुब्ध थी. रात को सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. अगले दिन सुबह उसकी पुत्री रुपल जब मां के कमरे को खोला तो बली के सहारे शव लटकता दिखाई दिया. यह देखकर वह जोर जोर से चिल्लाने लगी. इस पर परिवार के अन्य सदस्य आ गए. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. थानाध्यक्ष शेर सिंह तोमर ने कहा कि उक्त महिला फांसी के फंदे पर लटकते हुए पाई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’