48 घंटे में लेंगे एक्शन…… तब दोकटी थाने से हटे बैरिया विधायक

बैरिया (बलिया)। दोकटी थाना परिसर में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र यादव के निलम्बन की मांग को लेकर अड़े विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह आखिरकार उच्चाधिकारियों मना लिया. देर रात तक मान मनौव्वल व 48 घण्टे के अन्दर जांच व कार्रवाई के आश्वासन दिया गया. इसके बाद आधी रात गए थाना परिसर से अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाहर निकले बैरिया विधायक.

ज्ञात रहे कि लाल बालू ट्रैक्टर से घर बनवाने के लिये ले जाते समय दोकटी तैनात उपनिरीक्षक ने पकड लिया था. आरोप है कि उसे छोड़ने के लिये दो हजार रुपये घूस की मांग की गई. नहीं देने पर उसकी जेब से पांच सौ रुपये और मोबाइल निकाल लिया गया और कहा गया कि शेष 1500 रुपये लेकर थाने पर आओ तब ट्रैक्टर छूटेगा. पीडित की सूचना पर विधायक सुरेन्द्र सिंह दोकटी थाने पर पहुचे. जानकारी चाही तो उपनिरीक्षक ने जिलाधिकारी के आदेश पर बालू पकडने की बात बतायी. विधायक ने वहीं से जिलाधिकारी से मोबाइल पर बात की. उधर से ऐसे किसी तरह के आदेश नहीं दिये जाने की बात जिलाधिकारी द्वारा बताये जाने पर विधायक उपनिरीक्षक के निलम्बन की मांग को लेकर अपने सहयोगियों के साथ धरने पर बैठ गये.

सूचना पर उपजिलाधिकारी बैरिया अरविंद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह मौके पर पहुंचे. रात आठ बजे से बारह बजे के बाद तक विधायक का मान मनौव्वल व उच्चाधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता चला. अन्ततः 48 घण्टे के अन्दर जांच व कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद यह कहते हुए विधायक अपने सहयोगियों के साथ बाहर निकले कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो अनशन पर बैठूंगा. इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र नाथ सिहं के साथ भाजपा उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय, पूर्व प्रधान शक्ति सिहं, सत्येन्द्र पान्डेय, परशुराम सिंह,  नन्दजी सिहं, चम्पू सिंह, मनी सिंह, अमित सिंह, रंजन दुबे, पंकज उपाध्याय ” निखिल ” आदि सैकड़ों कार्यकर्ता और पीड़ित हरेन्द्र यादव रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’