मोबाइल पर एटीएम कॉर्ड का डिटेल पूछा और उड़ा दिए 25,000

बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रुकनपुरा निवासी कृष्ण कुमार मिश्र के यूनियन बैंक बांसडीह के खाते से पच्चीस हजार रुपये  निकाल लिया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुकुनपुरा निवासी  कृष्ण कुमार मिश्र के यहाँ मोबाइल नंबर 7493868121 से एक फोन कॉल आया था. कॉलर ने  बताया कि वह यूनियन बैंक से बोल रहा है. उसने बताया कि उनका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो चुका है. उसे बदलने के लिए वे अपने कार्ड के ऊपर लिखे 16 अंकों वाला नम्बर बताएं और पीछे भाग के अंकित कोड बताएं. कृष्ण कुमार मिश्र उर्फ मनोज ने कार्ड के नम्बर बता दिए. उसके बाद लगभग 1.25 बजे उनके खाते से क्रमशः पहले दस हजार रुपये, फिर दस हजार रुपये और तीसरी बार 5000 रुपये निकालने का मैसेज आया. मैसेज पढ़ उनके तो होश उड़ गए.

उन्होंने तुरंत बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक से मिल खाते का स्टेटस निकलवाया तो पता चला कि उनके पैसे मुम्बई के किसी कॉम्प्लेक्स से पर्चेजिंग की गई है. कृष्ण कुमार ने बताया कि अनाज बेच कर उन्होेंने अपने खाते में कुल 28,000 रुपये जमा किये थे. खेती करने के मकसद से. इस तरह से आए दिन हो रही जालसाजी से बैंक ग्राहक परेशान हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’