

बलिया। पंचायत उप निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्वहन एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सुरेन्द्र विक्रम ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया है.
बताया कि 20 जून को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक नामांकन 22 जून को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक संवीक्षा 24 जून को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक उम्मीदवारी वापसी व अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन विकास खण्ड़ मुख्यालय पर किया जायेगा.
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अपर तहसीलदार सदर आलोक कुमार हनुमानगंज का कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इसी प्रकार तहसीलदार सदर जीतेन्द्र कुमार को गड़वार का, तहसीलदार रसड़ा शिवधर राम को रसड़ा का, तहसीलदार बेल्थरारोड़ यशवन्त राव को नगरा का, तहसीलदार सिकन्दरपुर मनोज कुमार पाठक को नवानगर का, चकबन्दी अधिकारी सदर अमरेश चन्द्र वर्मा को पन्दह का, तहसीलदार बांसडीह लालबाबू दूबे को बांसडीह का, बन्दोबस्त अधिकारी (चकबन्दी) दयानन्द सिंह चैहान को रेवती का, तहसीलदार बैरिया मिश्री सिंह चौहान को बैरिया का तथा चकबन्दी अधिकारी चितबड़ागांव बरमेश्वर उपाध्याय को मुरलीछपरा का कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाते हुए निर्देश दिया है कि सौपे गये कार्यों के दायित्व का निर्वहन निष्ठा के साथ करें.
