पांच निरीक्षकों व पांच उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला

बलिया। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने पांच निरीक्षकों व पांच उप निरीक्षको का कार्यक्षेत्र बदल दिया है. एसपी ने एक उप निरीक्षक का कद भी बढ़ाया है.

शनिवार को जारी अपने आदेश में एसपी ने बैरिया के एसओ दीप कुमार को क्राइम ब्रांच भेजा है, जबकि बांसडीह से जगदीश चन्द्र यादव को रसडा कोतवाल बनाया है. रसडा से अविनाश कुमार सिंह को बैरिया, सुखपुरा से रत्नेश कुमार सिंह को बांसडीह तथा मूलचन्द्र चौरसिया को पकडी से सुखपुरा थाने का प्रभारी बनाया गया है.

वही, उप निरीक्षक बच्चे लाल का कद बढाते हुए एसपी ने संवरा चौकी इंचार्ज से पकडी थाने का प्रभारी नियुक्त किया है. रतसर चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह यादव को पकडी तथा पकडी के उप निरीक्षक प्रेम कुमार उपाध्याय को रतसर चौकी का प्रभारी बनाया गया है. सुखपुरा से अभिषेक कुमार सिंह को दुबहर तथा दुबहर से राम गोपाल त्यागी को संवरा चौकी की कमान सौंपी गयी है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE