पिछड़ी जातियों की वार्डवार संख्या का दोबारा होगा रैपिड सर्वे

बलिया। नगरपालिका परिषद व नगर पंचायतों में हुए रैपिड सर्वे को शासन ने निरस्त कर दिया है. अब यह सर्वे दोबारा कराने का निर्देश जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने जारी किया है. उन्होंने इसके लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी भी नामित कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि नगरपालिका व नगर पंचायतों में पिछले वर्गों के व्यक्तियों की संख्या अवधारण के लिए नगर निकाय में पिछड़ी जाति की संख्या के अनुपात में पिछड़ी जाति के लिए स्थान आरक्षित करने का कार्य सम्पन्न कराया जाना है. जिलाधिकारी ने नगरपालिका परिषद बलिया व नपं चितबड़ागांव के लिए उपजिलाधिकारी सदर को प्रभारी बनाया है. नपा रसड़ा के लिए एसडीएम रसड़ा को, नगर पंचायत बांसडीह, रेवती, सहतवार व मनियर के लिए एसडीएम बांसडीह को, नपं सिकंदरपुर के लिए एसडीएम सिकंदरपुर को, नगर पंचायत बेल्थरारोड के लिए एसडीएम बेल्थरारोड को व नगर पंचायत बैरिया के लिए एसडीएम बैरिया को प्रभारी अधिकारी बनाया है. निर्देश दिया है कि उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों के अनुसार पिछड़ी जातियों की वार्डवार संख्या का रैपिड सर्वे का कार्य निर्धारित समय के अंदर सकुशल सम्पन्न करायें.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’