


रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव स्थित पुलिस चौकी के समीप चोरों ने सोमवार की रात एक मोबाइल, कंप्यूटर की दूकान का ताला तोड़ कर नगदी समेत हजारो रुपयों पर हाथ साफ़ कर दिया. दुकानदार ने इसकी सुचना पुलिस को दे दी है.
इसे भी पढ़ें – करेंट की जद में आई अध्यापिका ने दम तोड़ा
दुकान का ताला तोड़ हाथ साफ किया
जेवैनिया निवासी इन्द्र जीत सिंह प्रधानपुर चौकी के समीप पीयूष टेलीकॉम के नाम से दूकान चलाता है. प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी दुकान बंद करके वह घर चला गया. मंगलवार की सुबह किसी के द्वारा सूचना मिली कि दुकान ताला टूटा है, तो भागा भागा दुकान पर पहुंचा. दुकान में समान न देख उसके होश उड़ गये. नगद पन्द्रह हजार रुपये, पच्चीस हजार के रिचार्ज कूपन के साथ, एक मोबाइल, चीप, हेडफोन, मोबाइल के पार्ट पुर्जों पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया था. चोरों ने पुलिस चौकी की समीप चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती भी दे डाली.
इसे भी पढ़ें – सब काम निबटा अनामिका फांसी पर लटक गई

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें