जौनपुर में बेकाबू ट्रक ने चार को रौंदा, दो गंभीर

बलिया लाइव ब्यूरो

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र में जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर धनुआं गांव के पास गुरुवार को अपने घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे लोगों पर गिट्टी लदा अनियंत्रित ट्रक पलट गया. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. हादसे के तुरंत बाद आक्रोशित लोगों ने रामपुर-जौनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. आंदोलनकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे. जिलाधिकारी के आश्वासन पर दोपहर बाद जाम खत्म करवाया गया. पुलिस ने चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पिकअप वैन ने ली मासूम की जान 
धनुआं गांव के रहने वाले मेमे सोनकर के दो पुत्र मदन और रतन हैं. दोनों का परिवार सड़क पर ही ठेला-खोमचा लगाकर अपने परिवार का पेट पालता है. मदन का परिवार रात में सड़क किनारे सो रहा था. इसी दौरान बृहस्पतिवार को भोर में यह हादसा हो गया. इस हादसे में मदन की मां प्यारी देवी (60), पुत्र अमन (16) और पौत्रियां श्रेया (08) और रिया(12) की जान चली गई. इस हादसे में श्रेया व रिया का भाई रोहन (10) तथा बड़ी बहन अंशू (18) गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के तत्काल बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर और खलासी भाग निकले. उधर, नेवढिया थाना क्षेत्र के सितमसराय बाजार पिकअप वैन की चपेट में आने से सात साल की अंशिका की मौत हो गई. अंशिका यहां ननिहाल में आई थी. वह सुरेरी थाना क्षेत्र में भोड़ा की रहने वाली थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’