धरना प्रदर्शन के चलते रसड़ा सीएचसी में दूसरे दिन भी सेवाएं बाधित रही

रसड़ा (बलिया)| सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सयुक्त कर्मचारी अधिकारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में चिकित्सकों एवम कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर दो घंटे तक अस्पताल की सारी सेवाएं दूसरे दिन भी ठप रखा. सेवा ठप रहने के कारण भीषण गर्मी में मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

चिकित्सक एवं कर्मचारी ओपीडी के सामने दूसरे दिन भी नारेबाजी करते हुए दस से 12 बजे तक धरना पर बैठे रहे. कर्मचारी डॉ. पीसी भारती के हमलावरों की गिरफ्तारी एवं ड्यूटी के समय किसी भी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार को रोकने के साथ साथ ड्यूटी के समय सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.  12 जून के बाद कर्मचारियों ने दो घंटे का आंदोलन को अनिश्चित कालीन हड़ताल में तब्दील कर सारी सेवाएं ठप रखने का घोषणा की है. इस मौके पर डॉ.बीपी यादव डॉ. पीसी भारती, डॉ. एजे अंसारी, डॉ. सरफराज डॉ. ज्योति जायसवाल, नौशिना नकी, शैलेश सिंह, अनिल राय, सोहन यादव, अनिल सिंह सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’