बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में शुक्रवार को तड़के करीब साढ़े पांच बजे एक दबंग ने दरवाजे पर चढ़कर वृंदानंद तिवारी (40) को गोली मार दी. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. घटना के पीछे जमीनी रंजिश को कारण बताया जा रहा है.
शुक्रवार की भोर में वृंदानंद अपने घर के सामने कूड़ा साफ कर रहे थे. इसी दौरान एक मनबढ़ पड़ोसी किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई. हो हल्ला सुन आसपास के लोग भी पहुंच गए. इतने में ही तिवारी ने अपने दरवाजे पर न आने की बात कही. यह बात आरोपी को नागवार लगी और तमंचा निकाल कर फायर झोंक दिया. इस वारदात में गोली उनकी बांह में लगी. गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. इसी बीच हमलावर भाग निकला. घटना की जानकारी होते ही नरहीं थाना की फोर्स मौके पर पहुंच गई. घायल को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र नरहीं ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में हालत बिगड़ने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.
थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि प्रिया तिवारी की तहरीर पर आरोपी श्याम कुमार राय उर्फ पमपम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. बताया कि दोनों के बीच लम्बे समय से दोस्ती थी. इधर बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. कोतवाल ने बताया कि आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.