संवरा में कोरम के अभाव खुली बैठक रद्द, दुकान आवंटन के लिए बुलाई गई थी

रसड़ा (बलिया) | चिलकहर ब्लाक के संवरा गांव की खुली बैठक कोरम के अभाव रद्द कर दी गयी. खुली बैठक द्वारा  अधिकारियों की  मौजूदगी में ग्राम सभा के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन होना था. सरकारी दुकान के आवंटन के लिये काफी दिनों से गांव में  विवाद चल रहा है.

संवरा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पूर्व सैनिक के लिए आवंटित थी. उक्त दुकानदार की मृत्यु के बाद दुकान निलम्बित चल रही है. एक पक्ष पूर्व सैनिक कोटा के अन्तर्गत मृतक कोटा के लिए दुकान  बहाल किये जाने की मांग कर रहा है तथा दूसरा पक्ष नये सिरे से दुकान आवंटित किये जाने के पक्ष में है. अधिकारियो के समक्ष खुली बैठक शुरू हुई. कोरम के अभाव में बैठक शुरू होते ही हो हल्ला शुरू हो गया. जिसके  चलते बैठक स्थगित कर देनी पड़ी. अधिकारियो ने एक सप्ताह बाद पुनः खुली बैठक कराने की घोषणा किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’