रसड़ा (बलिया)। नगरा मार्ग स्थित छितौनी गांव के समीप बाइक एवं ट्रैक्टर की टक्कर बाइक सवार उपजिलाधिकारी का ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया. आस पास के लोगो ने ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया, जहां चिकित्सको ने हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
उभांव थाना के हल्दी रामपुर निवासी विक्रम अजित सिंह (48 वर्ष) उपजिलाधिकारी के यहाँ से ड्यूटी कर रात्रि 9 बजे बाइक से रसड़ा लौट रहे थे. छितौनी गांव के समीप ट्रैक्टर से उनकी भिड़ंत हो गयी. जिससे विक्रम अजित सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल में भी इलाज के दौरान हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया.