बेटे को लेकर दवा लेने गया था, ट्रेन के आगे कूद कर दे दी जान

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा शाहगंज रेल प्रखण्ड पर अमहर गांव के समीप डाउन साबरमती ट्रेन के सामने कूद कर एक युवक ने  जान दे दी. आस पास के लोगों ने युवक की पहचान नागपुर निवासी के रूप में किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया.

नागपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ़ लालू (30 वर्ष) पुत्र रामेश्वर यादव , साइकिल से अपने पुत्र दीपू को दवा के लिये अमहर ले गया था. अमहर चट्टी के दुकान पर दीपू को बैठा कर कुछ खाने को देकर साइकिल से ही अमहर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर पहुंचा. डाउन साबरमती ट्रेन को आते देख ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. उसका मोबाइल एवं साइकिल वहीं पड़ा था. पाकेट में एक पत्र भी था, जिसमे लिखा था कि मेरी दिमागी हालत ठीक न होने के कारण आत्महत्या कर रहा हूं.  लालू अपने माँ-बाप का इकलौता पुत्र था, वह तीन बहनों का सबसे बड़ा भाई था. इसके एक पुत्र एवं एक पुत्री है. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’