संदवापुर गाँव में पानी की किल्लत, कोई पुरसाहाल नहीं

सिकन्दरपुर (बलिया)। पंदह ब्लाक अंतर्गत संदवापुर गाँव के 5 माह पूर्व से खराब पड़े हैंडपंप को बार-बार मांग के बावजूद अब तक नहीं बनाया गया, जिससे पेयजल की वर्तमान गर्मी के मौसम में किल्लत झेल रहे ग्रामीणों में संबंधित विभाग की उदासीनता के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.
गांव वालों ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजने का निर्णय लिया है. गांव के पवन राय के दरवाजे के सामने व्यस्त मार्ग से सटे उक्त हैंडपाइप डाला गया है, जो फरवरी में अचानक पानी देना बंद कर दिया. गांव वालों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के सचिव की लापरवाही से हैंडपाइप नहीं बन पा रहा है, जबकि इसके लिए वीडीओ ने सचिव को आदेश भी दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’