खरीद चट्टी पर तड़के मैजिक ने बुजुर्ग की जान ली

सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग पर खरीद चट्टी के समीप मंगलवार को मैजिक के धक्का से बाबूलाल गोंड़ (65) की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया.

खरीद निवासी बाबूलाल सुबह करीब 5:00 बजे चट्टी से थोड़ी दूर सड़क के किनारे खड़े थे, उसी दौरान मनियर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने उन्हें धक्का मार दिया. नतीजतन वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर तेजी से भाग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार वाले इलाज हेतु बाबूलाल को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उन्होंने दम तोड़ दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’