बैरिया / सुखपुरा (बलिया)। बैरिया तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र मिश्र की 88 वर्षीया माताजी जानकी देवी का निधन उनके देवकीछपरा स्थित पैतृक आवास पर हो गया. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गयी हैं. अधिवक्ताओं व अन्य शुभचिंतकों ने शोक संवेदना प्रकट की है.
सुखपुरा प्रतिनिधि के मुताबिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजनाथ सिंह की माता भोला देवी (81) का निधन उनके पैतृक आवास कुर्थिया में बुधवार को हो गया. उनके आवास पर शोकसभा व्यक्त करने वाले का ताता लगा हुआ है. प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी शोकसंवेदना प्रकट करने पहुंचे.