आधार मेले में बताई गई आधार कार्ड की उपयोगिता

बलिया। शुक्रवार को भारत सरकार द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर, सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड व जिला एनआईसी के संयुक्त प्रयास से राजकीय इंटर कॉलेज में आधार मेले का आयोजन हुआ. मेले में आधार की उपयोगिता व इससे मिलने वाली सुविधाओं की बकायदा जानकारी लोगो को दी गई. साथ ही नए आधार का पंजीकरण, बच्चों का आधार पंजीकरण, आधार संशोधन, बायोमेट्रिक अपडेशन व ई आधार प्रिंट सेवा भी प्रदान की गई.
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीसी मौर्या ने फीता काट कर किया. राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य अतुल सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन मौर्या, सूचना विज्ञान अधिकारी अहमद सऊद, जिला प्रबन्धक कौशलेंद्र राय,  प्रफुल कुमार, राम सिंगार सरोज, एसीओ चकबन्दी सुबोध सिंह, कानूनगों राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’