रसड़ा (बलिया)| स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमणकारियो पर डण्डा चलाया. जिला परिषद की जमीन पर बने चबूतरे को तोड़ने पर सपा नेता चन्द्रमा सिंह एवं उपजिलाधिकारी बी राम से तीखी नोक झोंक भी हुई. बाद में विचार विमर्श के बाद तूल पकड़ता मामला शांत हुआ.
उपजिलाधिकारी के नेतृत्व अस्पताल परिसर में नगरपालिका परिषद का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों पर चला. हास्पिटल काम्प्लेक्स के सामने जिला परिषद से बने चबूतरे टूट रहा था. सूचना पर पहुंचे सपा नेता चन्द्रमा सिंह ने चबूतरे को तोड़ने से रोका, विवाद देख सपा नेता के समर्थक भी जुट गए. इस बात को लेकर उपजिलाधिकारी एवं चन्द्रमा सिंह से नोकझोक भी हो गयी.
बाद में बैठकर मामले को सुलह समझौता हुआ. अतिक्रमण हटाने से अस्पताल परिसर में वर्षों से गुमटी एवं झोपडी डालकर अपनी जीविका चलाने वालों पर बेरोजगारी संकट उत्पन्न हो गया. इस मौके पर क्षेत्राधिकारी श्रीराम, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह, कोतवाल कोतवाल अविनाश कुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह सहित नपा कर्मी मौजूद रहे.