सिकंदरपुर के लोगों को अब रुलाने लगी है बिजली

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शासनादेश के बावजूद भी सिकंदरपुर क्षेत्र को भरपूर बिजली नहीं मिल रही है. यदि कहीं बिजली की सप्लाई हो भी रही है तो लो वोल्टेज के साथ, जिससे कि उमस भरी गर्मी में लोग परेशानी झेलनी को विवश हैं. बीते विधानसभा चुनाव के दौरान सिकंदरपुर के लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा था ……

लोगों का कहना है कि यदि हम समय से अपना बिल जमा कर रहे हैं तो हमें बिजली क्यों नहीं मिल रही है. यदि कहीं किसी भी प्रकार की कंप्लेन लेकर उपभोक्ताओं द्वारा उपकेंद्र पर जाया जा रहा है, तो वहां पर बैठे कर्मचारियों से पैसे की मांग की जा रही है. स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि पहले अपना पैसा जमा कर दीजिए, तब जाकर आपके समस्या का समाधान किया जाएगा. उपभोक्ताओं ने उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’