बैरिया (बलिया)। सप्ताह में एक दिन किसी न किसी अस्पताल या महत्वपूर्ण स्थल पर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर साफ सफाई करने वाल दुर्ग विजय सिंह झलन की टीम को जच्चा-बच्चा केन्द्र बेलहरी पर मायूस होना पडा.
एक तो वहां पर गंदगी का अम्बार उपर से वहां तैनात महिला चिकित्सक डॉ. मधुबाला सिंह का दुर्व्यवहार युवाओं के हौसले को तोड़ने वाला रहा. अपने साथी अमित सिंह, निलेश, सुमीत, भोला, उधम सिंह, दिग्विजय, कुन्दन आदि के साथ न्यू पीएचसी बेलहरी की साफ सफाई करके वापस लौट रहे थे कि कुछ ग्रामीणों ने इन लोगों से जच्चा-बच्चा केन्द्र भी देख लेने को कहा. झलन बताये कि ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यहाँ टीकाकरण के नाम पर पैसा लिया जाता है तथा प्रसव पर तो दो हजार रूपये तक ले लिये जाते है.
झलन का कहना है कि वहां गन्दगी का अम्बार था. सब कुछ अस्त-व्यस्त था. वहां उपस्थित महिला चिकित्सक के बाबत जब गंदगी व टीकाकरण तथा प्रसव पीछे वसूली के बाबत पूछा गया तो उनका जवाब देने का अंदाज़ बहुत अशोभनीय रहा. जिसकी वीडियो क्लिप व वहां की दुर्व्यवस्था के बाबत हमने मुख्य चिकित्साधिकारी को दे दी है.