

बलिया। कलेक्ट्रेट में बाबू की कमी अब दूर हो जाएगी. आयोग की ओर से चयनित होकर आए समूह ग के 27 बाबू ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया. कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी वंशरोपण पांडेय ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को सरकारी सेवा के अहम टिप्स दिए. इस अवसर पर सभी नवनियुक्त बाबू के अलावा कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय व अन्य कलेक्ट्रेट कर्मी मौजूद थे.
