शान्ति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने पर चर्चा 

रेवती (बलिया)। रविवार को पवित्र रमजान के मद्देनजर स्थानीय थाने में शांति समिति की बैठक एसडीएम बैरिया अवधेश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मिश्र ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी व्रत या त्यौहार आपसी सौहार्द तथा भाई चारे के साथ मनाना श्रेयस्कर होता है.
कहा कि साफ -सफाई तथा जलापूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाए. प्रतिबंधित जानवरों के ऊपर भी नियंत्रण रखा जाना चाहिए. बिजली विभाग के लोगों से कहा कि विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार नियमित होनी चाहिए. सीओ त्रयंबक नाथ दुबे ने कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में एसएचओ मनोज कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक, सभासद मोहम्मद रमजान, मोहम्मद समसुल, प्रधान प्रतिनिधि अलाउद्दीन, सुशील सिंह ,प्रभुनाथ यादव, शौकत अली खान, फेकू उपाध्याय, मोहम्मद शमीम, गयासुद्दीन, राजू पाण्डेय आदि रहे.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’