अब 13 जून को होगा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

बलिया। नगर निकाय निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य की समय सारणी बदल गई है. अब अंतिम रूप से तैयार निर्वाचन नामावली का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 13 जून को होगा.
 जिला मजिस्ट्रेट सुरेंद्र विक्रम ने संशोधित समय सारिणी की जानकारी देते हुए बताया है कि अब दावे-आपत्तियों का निस्तारण 5 जून तक होगा.  इसके बाद पूरक सूचियों की डाटा फिडिंग का कार्य 6 जून से 12 जून तक होगा. जिलाधिकारी ने बताया है कि इस अवधि में किसी भी मतदाता का नाम यदि किसी और वार्ड में जुड़ गया है तो उसे उसके वार्ड में नाम शामिल करने की कार्रवाई की जाएगी. निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश में भी कार्यालय खुले रहेंगे.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’