प्रमोद वाटिका में राम बालकेश्वर महादेव मन्दिर का वार्षिकोत्सव 29 मई को

बैरिया(बलिया)। क्षेत्र के आस्था केन्द्र बालक बाबा आश्रम प्रमोद वाटिका सुरेमनपुर पुराने रेलवे स्टेशन पर निर्मित राम बालकेश्वर महादेव मन्दिर का वार्षिक यज्ञ समारोह 29 मई को होगा. उक्त जानकारी देते हुये सन्त बालक दासजी महाराज ने श्रद्धालु धर्मानुरागी नर-नारियों से उक्त यज्ञ मे भाग लेने का अनुरोध किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’