पंदह (बलिया)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी विधानसभा इकाई सिकंदरपुर कार्यकर्ताओं की बैठक डाक बंगला सिकंदरपुर में बृहस्पतिवार को संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने कहा कि आज प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी व सुभासपा के गठबंधन की सरकार प्रदेश के गरीबों मजलुमों के विकास के लिए संकल्पित है.
प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को आम जनता तक पहुंचा कर उन्हें अधिक से अधिक लाभ दिलाने का काम कार्यकर्ता करें. बैठक में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की गई. इस दौरान बैठक में उन्होंने आगामी 10 जून को महाराजा सुहेलदेव की जन्म स्थली बहराइच में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को ले जाने हेतु चर्चा की. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुग्रीव राजभर ,सुरेंद्र चौधरी ,पारस मिश्रा, रजनीश श्रीवास्तव ,हरिंदर यादव, पवन राजभर, हरिशंकर राजभर, उमाशंकर राजभर, जितेंद्र गुप्ता, अर्जुन चौहान ,संभू राजभर ,प्रमोद राजभर, राजेंद्र सिंह ,विशाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता सिकन्दर पुर विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना राजभर व संचालन युवा मंच के जिला अध्यक्ष श्री निवास राजभर ने किया.