सिकन्दरपुर(बलिया)। क्षेत्र के कुंडीडीह गांव स्थित मानवता बटशिला साईं विचार सेवा ट्रस्ट का 13 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु नर-नारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संत मनोज दास ने दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात वक्ताओं ने कहा कि सभी धर्म समाज में सद्भाव व शांति का संदेश देते हैं. कहा कि ईश्वर ने हमें मानव बनाया है. हम अपने आप को हिंदू मुस्लिम सिख इसाई में बांट कर अपना जीवन गुजारते हैं. मुख्य अतिथि ने कहा कि मानव का दानव होना उसकी हार, जबकि महामानव होना चमत्कार व उसकी जीत है.
मानवता प्रातः के सूर्य की तरह सुंदर है. मनुष्य के अंदर का भाव यदि शुद्ध न हो तो दान यज्ञ और सत्संग सब कुछ बेकार है. इसलिए इंद्रियों पर अंकुश लगा हमें मानव से महामानव बनने का प्रयास करना चाहिए. जीवन में निराश नहीं होने की लोगों को सलाह दिया. कहा कि निराशा राक्षस के समान है जो हमारे विनाश का कारण बनता है. विवेकानंद वर्मा डॉक्टर आरके वर्मा परशुराम प्रसाद वर्मा,डा. आर्यदेव वर्मा, नर भूषण वर्मा ,डॉक्टर गयाशंकर प्रेमी, योगेंद्र दास, छोटेलाल, बृजकिशोर ,लालू प्रसाद गौतम आदि प्रमुख लोग मौजूद थे. अध्यक्षता राजाराम राजभर व संचालन अली अहमद संगम ने किया.