योगी राज में बेखौफ हो गए हैं बदमाश – सुभाष यादव

सुमेर सिंह हत्याकांड से गुस्से में है द्वाबा

जयप्रकाशनगर (बलिया)। योगी राज में प्रदेश के सांथ-सांथ द्वाबा की धरती पर भी बदमाश बेखौफ हैं. सरेआम सपा नेता सुमेर सिंह की हत्या कर, बदमाशों का भाग जाना, योगी राज की कलई खोलने के लिए काफी है. यह बातें बैरिया के पूर्व विधायक व सपा नेता सुभाष यादव ने कही. वह सोमवार को जयप्रकाश नगर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपा कानून व्यवस्था की डफली बजा रही थी. इतने दिनों के शासन में ही कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आने लगी, आगे क्या होगा सहज अनुमान लगाया जा सकता है. कहा कि सपा नेता सुमेर सिंह एक मिलनसार व्यक्ति थे. खुले दिल का इंसान होने के सांथ, वह सपा के लिए भी आजीवन समर्पित रहे. उनकी सरेआम हत्या से सम्पूर्ण द्वाबा गुस्से में है.

कहा कि योगी सरकार महिला सुरक्षा की बात कर रही है, किन्तु यहां तो पुरुष भी सुरक्षित नहीं रहे. सवाल किया कि यह कैसा ला एंड आर्डर है कि द्वाबा की धरती पर एक बड़े ओहदे वाले सपा नेता को गोलियो से छलनी कर, बदमाश भागने में भी सफल हो जाते हैं. यह हालत केवल द्वाबा के ही नहीं, प्रदेश भर में यही स्थिति है. न कहीं महिलाएं सुरक्षित हैं, न आम पब्लिक. हर जगह भय का वातावरण है. इस आधार पर योगी जी को नैतिकता के आधार पर सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’