सिकंदरपुर (बलिया)। बस स्टेशन चौराहा से मुख्य बाजार तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क लोगों के लिए समस्या बन गई है. इस सड़क को पक्का करने हेतु 5 माह पूर्व खुद कर उस पर गिट्टी बिछाई गई थी. कुछ नहीं किए जाने से वाहनों पर आवागमन से निकलने वाला धूल लोगों के मकानों में दुकानों में घुसकर समस्या पैदा कर रहा है. प्रदूषण बढ़ रहा है. लोग आवागमन की कठिनाई झेल रहे हैं लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि जब गिट्टियां बिछ गई है तो सड़क को पीच करने में विलंब क्यों किया जा रहा है.