ओझवलिया में आऩलाइन किया गया पेंशन के लिए पंजीकरण

दुबहड़ (बलिया)। सांसद आदर्श गांव ओझवलिया में सोमवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्णकांत राय, जिला प्रोवेशन अधिकारी समरबहादुर के संयुक्त तत्वावधान में पेंशन कैम्प का आयोजन किया गया.

पेंशन कैम्प में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 27, विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 13, दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत 9 कुल 49 पुरुषों एवं महिलाओं का आनलाइन आवेदन पत्र पंजीकृत किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री ( समाजवादी ) पेंशन योजना के 4 विवादों का निपटारा भी आन स्पाट किया गया. इस संबंध में अधिकारी गणों ने बताया कि शासन, सांसद भरत सिंह, सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार के निर्देशानुसार यह आयोजन किया गया है. प्रशासन का यह उद्देश्य है कि कोई भी पुरुष या महिला जो वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के उचित पात्र हैं, किसी भी प्रकार वे पात्र पेंशन योजना से वंचित नहीं रहें.

अधिकारी गण फोर जी कनेक्शन के वाई-फाई सुविधा से आन स्पाट आनलाइन पंजीकरण कर आवेदन प्राप्ति रसीद भी प्रदान कर रहे थे. विभिन्न पेंशन योजनाओं के आनलाइन फार्म गांव में ही भरे जाने से ग्रामीण बहुत खुश थे. इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद दूबे, आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक सोसायटी के प्रबंधक सुशील दुबे, सांसद आदर्श गांव ओझवलिया प्रभारी कमलेश पांडेय, भाजपा नेता प्रमोद पांडेय, विकास पाठक, अभिषेक पांडेय, कृष्ण कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, रामदेव यादव, सोनू दूबे, विवेक दूबे, श्रीशचंद्र पाठक, उमा तुरहा, हरिशंकर, राजेन्द्र वर्मा आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. संचालन एवं आभार सुशील द्विवेदी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’