खम्भे में उतरा करेंट, चपेट में आकर पड़िया समेत भैंस मरी

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में रविवार की सुबह विद्युत के खम्भे में उतरे करेन्ट से दो भैसों की मौत हो गयी.

रविन्द्र सिंह अपने दरवाजे पर भैसों को धो रहे थे. इसी दौरान भैस एवं एक पड़िया बिजली पोल में चिपक गयी. जिससे भैस एवं पड़िया की मौके पर ही मौत हो गयी. भैस को कुछ ही दिनों में बच्चा होने वाला था. ग्रामीण गांव में जर्जर बिजली पोल एवं तार बदलने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन कर विभाग को चेता चुके हैं. कभी भी बिजली तारों से दुर्घटना घट सकती है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’