बैरिया(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत मधुबनी महन्त जी के मठिया के पास जमीनी रंजिश में शनिवार की देर रात आवासीय मड़हे जला दिया गया है.
मधुबनी निवासी मोहन गोड़ की मड़हे शनिवार की देर रात जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाया था.आग की घटना के बाद रविवार कि सुबह मोहन गोड़ ने 100 नम्बर पुलिस को बुलाया और जानकारी दी.मामले में मोहन ने बैरिया थाना में तहरीर देकर अपने सगे पट्टीदारो पर जमीनी विवाद में आग लगाने का आरोप लगाया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.