बैरिया(बलिया)। पिछले एक सप्ताह से बैरिया बाजार के शीत गृह में लगा 400 केबीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है. जिससे बैरिया बाजार की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है. बिजली की आपूर्ति नही होने के कारण इस भीषण गर्मी में लोग परेशान है. वही बिजली पर चलने वाले छोटे मोटे उद्योग धंधे भी बंद पड़े हुए है. उल्लेखनीय हैं कि नई सरकार में ट्रांसफार्मर जलने के 24 घंटे भीतर ही नया ट्रांसफार्मर लगाने का प्राविधान है. किन्तु उस प्राविधान को बैरिया लागू नही किया गया.स्थानीय लोगों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत खंड का ध्यान तत्काल अपेक्षित है.