सुखपुरा(बलिया)। करनई मे दो कोटेदारो के खिलाफ पूर्ती निरीक्षक ने अनियमितता व अधिक मूल्य पर ग्राहकों को खाद्यान्न देने के खिलाफ सुखपुरा थाने मे शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है. दोनो दुकानों को अलग अलग दुकान से सम्बद्ध भी कर दिया है. बता दे कि करनई के दो कोटेदारो के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के यहाँ शिकायत दर्ज कराया था. इसी संम्बन्ध मे 21अप्रैल को पूर्ति निरीक्षक दिलीप कुमार करनई मे जांच करने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने कोटेदारो के खिलाफ अन्त्योदय कार्ड मे गड़बड़ी व अधिक दर से खाद्यान्न देने की शिकायत की तो कोटेदार व उसके समर्थको ने पूर्ति निरीक्षक व ग्रामीणों से मारपीट शुरू कर दिया. इसके बाद सैकड़ो की संख्या मे महीला व पुरुष थाने पहुंचे.उस दिन पुलिस ने मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया. इसके बाद पूर्ति निरीक्षक के जांच रिपोर्ट के आधार पर 20 मई को दोनो कोटेदार रामदुलारी देवी व शिवजी यादव के खिलाफ अन्त्योदय कार्ड मे अनियमितता व निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद्यान्न विक्री करने के अधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया. रामदुलारी देवी के दुकान को केशव प्रसाद सोवईबाध व शिवजी के दुकान को अवधकिशोर धरहरा से सम्बद्ध कर दिया गया है.