करेंट की चपेट में आए रिटायर्ड फौजी की मौत

दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत पिपरा गांव निवासी पूर्व फौजी जलेश्वर गिरि की मौत करेन्ट के चपेटे में आ जाने से हो गई.

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पूर्व फौजी जलेश्वर गिरि ( 65 वर्ष ) निवासी पिपरा अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे. पास के खेत में जानवरों से बचने के लिए तारों का बाड़ लगाया गया था. जिसमें 11000 वोल्टेज का करेंट उतर गया था. तार के बाड़ का सम्पर्क सिंचाई के पानी के साथ हो जाने के कारण पूरे खेत के पानी में भी करेंट का प्रवाह हो गया था. ज्यों ही जलेश्वर गिरि खेत में गए, करेंट के चपेटे में आकर तड़फड़ाने लगे. उनकी चीख-पुकार सुनकर उनका पुत्र महेश गिरि ( 30 वर्ष ) एवं पुत्रवधू दौड़ कर खेत के पास पहुँचे. खेत में पहुंचते ही वे दोनों भी करेंट के चपेटे में आ गए. जैसे तैसे आस-पास के ग्रामीण तीनों को बलिया जिला अस्पताल पहुँचाए. वहाँ चिकित्सकों ने जलेश्वर गिरि को मृत घोषित कर दिया. उनके पुत्र महेश गिरि की हालत गंभीर है. वहां महेश का इलाज जारी है. घटना की सूचना से गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’