रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया गांव के समीप एक खेत में शनिवार की सुबह पैतालीस वर्षीय युवक का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. सुचना पर पहुचे क्षेत्रधिकारी श्रीराम एवं कोतवाल अविनाश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया. भाई सुरेन्द्र चौहान के तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जांच जुट गयी. कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर निवासी महेन्द्र चौहान 45 वर्ष पुत्र शिवबचन शुक्रवार को तीन बजे घर से बाजार करने के लिये रसड़ा आया थे. देर शाम तक महेन्द्र घर नहीं आया तो परिजनो ने देर रात तक खोज किया. परंन्तु कही अता पता नहीं चल सका. शुबह शौच करने गये लोगो ने एक युवक का शव खेत में देख शोर मचाया. आस पास के लोगो ने मृतक की पहचान महेन्द्र चौहान के रूप में किया. मृतक के शरीर पर कई जगह गम्भीर चोट के निशान थे तथा चाकुओं से आँख में गोदा गया था. शव के पास पास लोहे की तार एवं झोले में सब्जी थी. मृतक वाराणसी स्थित ईंट भट्ठे पर काम करता था. ताबियत खराब था तो तीन दिन पहले ही महेन्द्र वाराणसी से घर आया था. इसके दो पुत्र एवं तीन पुत्री है. जिसमे एक पुत्री की ही केवल शादी हो सकी है. परिजनो की माने तो महेन्द्र से गांव में किसी से दुश्मनी नहीं थी. मृत्यु की समाचार मिलते ही परिजनो समेत गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. महेन्द्र की मौत पुलिस के लिये जांच का विषय है. वही गांव में अफवाहों का बाजार गरम रहा.