बैरिया(बलिया)क्षेत्र के कृष्णा पेट्रेाल पम्प पर अक्षिकारियो की टीम ने शनिवार को पहुच कर विभिन्न पहलुओ पर जाच की. यहाँ जांच मे सबकुछ ठीक-ठीक पाने पर जांच टीम ने पम्प संचालक को इसके लिये लिखित प्रमाण पत्र भी दिया.
बता दे कि जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार,बाट माप अधीक्षक के पी सिंह व र्हषवर्धन सिंह के अलावा इण्डियन आयल व इसार कम्पनी के अधिकारियो ने कृष्णा पेट्रोलियम सहित अन्य पद्रोल पम्पो पर अचानक छापेमारी की जांच में सब कुछ ठीक ठाक मिलने पर बिना किसी कार्यवायी के वापस जाना पड़ा.