सिकंदरपुर(बलिया) ।स्थानीय थाना क्षेत्र के कटघरा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम असंतुलित होकर बाइक से गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. डूंहा बिहरा गांव निवासी बीरेंद्र सिंह (39) तथा नवनीत कुमार (25) सिकंदरपुर से खरीदारी कर वापस गांव लौट रहे थे. वे जैसे ही कटघरा गांव के समीप पहुंचे उनकी बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में चली गई .जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर जुटे लोगों ने इलाज हेतु दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने नवनीत कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.